छतरपुर, जून 21 -- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बदमाशों ने दिनदहाड़े खौफ का तांडव मचा दिया। लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीरा अंतर्गत शुमेडी गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। करीब 15 हथियारबंद बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग की और एक ग्रामीण को गोली मार दी। बदमाश जबरन एक महिला और उसके बच्चों को उठा ले गए। इस भयावह घटना का *एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि बदमाश हथियार लहराते हुए महिला को खींचते हैं और गोलियों की आवाजें गूंज रही हैं। पूरा इलाका गोलियों की आवाज और चीख-पुकार से दहल उठा। फायरिंग के दौरान गांव के हरिराम पाल पिता जगतलाल पाल को गोली लगी, जिन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों के अनुसार, हमलावरों का न...