इंदौर, नवम्बर 18 -- मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में रीढ़ की हड्डी की गंभीर बीमारी से जूझ रही 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला को राज्य सरकार ने मंगलवार को रोगी की आपात स्थिति के मद्देनजर एयर एम्बुलेंस से शिफ्ट कर इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। यहां महिला मरीज की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तारा बाई (73) की आपात स्थिति के कारण उन्हें 'पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा' के विशेष विमान के जरिये खंडवा से इंदौर लाया गया और शहर के शासकीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। यह भी पढ़ें- MP में 3 रूटों पर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, एक दिन में कई जगह घूम सकेंगे पर्यटक अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली 73 वर्ष बुजुर्ग महिला रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के कारण 'ट्रॉमैटिक पैराप्लेजिया'...