भोपाल, जून 25 -- मध्य प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से मेहरबान हो चुका है, और प्रदेश भर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार या रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बीते दिन प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश अलीराजपुर के कट्टीवाड़ा में 21.1 सेमी, मंडला में 13.1 सेंटीमीटर और इसके बाद विजयराघौगढ़ में 11.8 सेंटीमीटर दर्ज की गई। बुधवार को भी मौसम विभाग ने शाम साढ़े पांच बजे तक के लिए टीकमगढ़, छतरपुर और रायसेन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी करते हुए यहां डेढ़ सेंटीमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा की रफ्तार से बारिश होने की आशंका जताई है। इसके साथ ही यहां बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। बीते दिन प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान सीधी में 35.8 डिग्री सेल्सियस तो वहीं सबसे कम तापमान पहाड़ी इलाकों में पचमढ़ी में 17.2 डिग्री सेल्सियस जबकि मैदानी इलाकों में नरसिंहपुर में 18.6...