भोपाल, सितम्बर 14 -- संघर्ष भले ही कठिन हों, लेकिन अगर हौसला बुलंद हो तो मंज़िल दूर नहीं रहती। इसका जीता-जागता उदाहरण प्रस्तुत किया है मध्यप्रदेश में सतना जिले के दो युवाओं ने, जिन्होंने सीमित साधनों और कई असफलताओं के बावजूद मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC-2024) की राज्य सेवा परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। जिले का नाम रोशन करने वाले ये दो युवा हैं। रिमारी गांव के किसान पुत्र विवेक सिंह और रैगांव तहसील के इटौरा गांव के सिक्योरिटी गार्ड के बेटे आशीष पांडेय। विवेक अब DSP बनेंगे और आशीष को ट्रेजरी ऑफिसर का पद मिला है।किसान का बेटा बना DSP 26 वर्षीय विवेक सिंह ने चौथे प्रयास में सफलता हासिल की। उनके पिता देवलाल सिंह महज़ चार एकड़ जमीन पर खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं और माँ राजकली गृहिणी हैं। बेहद साधारण परिवार से आने वाले विवेक ...