रतलाम, अक्टूबर 1 -- मध्य्प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट में जश्न-ए-आजादी के नाम से पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे बिस्किट के पैकेट के साथ बांटे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजस्थान पुलिस ने इस मामले में मध्य प्रदेश के आलोट निवासी किराना व्यापारी दिलीप कामरिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि यह गुब्बारा बच्चों को आकर्षित करने के लिए फ्री गिफ्ट के रूप में दिया जा रहा था, लेकिन इसमें उर्दू में 'जश्न-ए-आजादी' लिखा होने से लोगों में आक्रोश फैल गया। गिफ्ट में मिला गुब्बारा को जब फुलाया तो उस पर पाकिस्तानी हरा-श्वेत झंडा नजर आया, साथ ही उर्दू में 'जश्न-ए-आजादी' 14 अगस्त को पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस लिखा दिखा। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने दुकानदार को घेरा किया हंगामा किया, हालांकि व्यापारी संगठन बचाव में आया और कहा कि मानवीय भू...