नर्मदापुरम, दिसम्बर 17 -- मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको चौंका दिया, जहां एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की जान लेने के लिए पवित्र कलावा को ही हथियार बना लिया। सनकी आशिक ने पहले कलावा से लड़की का गला घोंट कर हत्या कर दी। फिर इसे सुसाइड दिखाने के लिए साड़ी से फंदे पर लटका कर फरार हो गया।क्या हुआ था? अमर चौक इलाके में किराए के मकान में रहने वाली यह जोड़ी बाहर से खुशहाल लगती थी, लेकिन अंदरूनी कलह ने सब कुछ बदल दिया। आरोपी ने पहले कलावा से महिला का गला घोंटकर उसकी सांसें थाम लीं, फिर मामले को आत्महत्या का जामा पहनाने के लिए शव को साड़ी के फंदे से लटका दिया। पड़ोसियों को लगा कि यह एक दुखद सुसाइड है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने सारी पोल खोल दी। पोस्टमार्टम में सामने आया कि मौत का कारण गला घोंटना था, न कि फा...