भोपाल, दिसम्बर 24 -- पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश की आबोहवा में भी दिख रहा है और उसकी वजह से यहां ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, साथ ही कुछ इलाकों में घना कोहरा भी हो रहा है। बुधवार सुबह तक बीते 24 घंटों के मौसम की बात करें तो प्रदेश के रीवा, सतना, खजुराहो और इंदौर जिलों में कोहरा देखा गया। इस दौरान सबसे कम तापमान नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक तापमान सागर में 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कड़ाके की ठंड का आलम यह है कि प्रदेश के 17 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या उससे कम रिकॉर्ड किया गया। पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।अगले दो दिन इन जिलों में रहेगा कोहरा 24 दिसंबर (बुधवार) को मौसम विभाग ने प्रदेश के स...