भोपाल, दिसम्बर 31 -- देश के उत्तरी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते पूरे उत्तर भारत के साथ-साथ मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस दौरान दिन में तो ज्यादातर शहरों में खिली-खिली धूप निकल रही है, लेकिन रात के वक्त न्यूनतम तापमान में काफी कमी देखी जा रही है। बीते दिन प्रदेश के शहडोल जिले में शीत लहर का असर देखा गया। इसी के असर से प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस भी शहडोल के कल्याणपुर में दर्ज किया गया। इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग शहरों में कोहरे का प्रकोप भी देखा गया। ग्वालियर और दतिया जिलों में अति घना कोहरा, छतरपुर (खजुराहो) और सतना जिलों में घना कोहरा और नौगांव (छतरपुर) और सीधी जिलों में हल्का कोहरा देखा गया। इस दौरान प्रदेश में सबसे कम विजिबिलिटी दतिया और ग्वालियर में 50 मीटर से कम, जबक...