भोपाल, जनवरी 28 -- मध्य प्रदेश में जनवरी की विदाई चौथी बार मावठा गिरने के साथ हो सकती है। मौसम विभाग ने 29 जनवरी को और फरवरी के पहले हफ्ते के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बूंदाबांदी से लेकर बारिश होने का अनुमान लगाया है। साथ ही अगले 4 दिनों के दौरान प्रदेशभर में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे करके 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना भी जताई है। मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों के मौसम की बात करें तो प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। इस दौरान सबसे कम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस कल्याणपुर (शहडोल) में दर्ज किया गया, वहीं भोपाल एवं शहडोल में शीतलहर का प्रभाव देखा गया। जिसके चलते दोनों ही शहरों में काफी ज्यादा ठण्ड रही और यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से कम ही रहा। ...