भोपाल, मई 8 -- मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम की मेहरबानी बनी हुई है और गरमी से राहत महसूस की जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और आंधी दर्ज की गई। जिसके चलते प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम सुहावना रहा। बीते दिन प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस नरसिंहपुर में दर्ज किया गया, तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन समेत कई जिलों के लिए बारिश का ओरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को राजधानी भोपाल में बादल छाए रहेंगे और हल्की बार...