मैहर, सितम्बर 19 -- मध्य प्रदेश में एक और सर्पमित्र को कोबरा ने डस लिया है। मैहर जिले के पौड़ी गांव में गुरुवार सर्पमित्र राकेश गिरी महाराज को रेस्क्यू के दौरान जहरीले कोबरा ने काट लिया। सर्प मित्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हैरानी की बात यह है कि सांप के डसने के बाद भी वह घबराए नहीं और कोबरा को एक बोतल में बंद करके अपने साथ अस्पताल ले गए। सुबह पौड़ी गांव के एक घर में सांप दिखने पर ग्रामीणों ने राकेश गिरी को बुलाया। राकेश अब तक 100 से ज्यादा सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ चुके हैं। अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घर की तलाशी के दौरान उन्हें करीब दो फीट लंबा कोबरा का बच्चा मिला। उन्होंने जैसे ही उसे पकड़कर बोतल में डालने की कोशिश की, तभी सांप ने अचानक पलटकर उनके हाथ में काट लिया।कोबरा को बोतल में कैद कर पहुच गए अस्पताल राकेश गिरी ने ...