भोपाल। पीटीआई, मई 10 -- भारत-पाकिस्तान में सैन्य संघर्ष और देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने 13 विभागों में आगामी छुट्टियों पर रोक लगा दी है। शुक्रवार रात जारी आदेश में गृह और स्वास्थ्य एवं मेडिकल एजुकेशन सहित 13 विभागों के अधिकारियों की सभी तरह की आगामी छुट्टियां रद्द कर दी हैं। विशेष परिस्थितियों में विशेष अनुमति लेकर ही छुट्टी प्रदान की जा सकेंगी। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, "अभूतपूर्व स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने 13 विभागों में कार्यरत समस्त सरकारी अमले की सभी तरह की आगामी छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रोक लगा दी है।" ये विभाग हैं:- पब्लिक हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन, गृह, ऊर्जा, शहरी विकास और हाउसिंग, पंचायत और रूरल डेवलपमेंट, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, फूड, सिवि...