जबलपुर, जुलाई 3 -- मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां पर एक व्यक्ति ने कम से कम पांच पिल्लों को पीट-पीटकर मार डाला। इस बारे में गुरुवार को जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी पिल्लों के भौंकने से परेशान हो गया था और इसी वजह से गुस्से में आकर उसने सभी को मार डाला। यहां तक कि जब कुछ पशु प्रेमियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उनके साथ भी गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया। आधारताल पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर पीके कुमरे ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी की पहचान राजेश दहिया के रूप में हुई है, जिसे महाराजपुर इलाके में छोटे कुत्तों को मारने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि पिल्ले रात भर भौंकते रहते थे, जिससे पूरा इलाका परेशान रहता था। कुमरे ने...