भोपाल, जुलाई 7 -- मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के आधे जिलों में स्ट्रॉन्ग सिस्टम की वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। नर्मदा नदी के निचले इलाकों में खतरा ज्यादा होने के चलते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी गई है। भारी बारिश के चलते प्रदेश के चार जिलों के स्कूलों में दो दिन की छुट्टी की गई है। वहीं मंडला में तीन दिन आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी। बता दें कि, रविवार को मंदसौर में 2 लोग डूब गए और दूसरी ओर अनूपपुर जिले में एक कार में एक ही परिवार के चार लोग बह गए। मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार तेज बारिश होने की वजह से मौसम विभाग ने सोमवार को भी बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। सिवनी ओर बालाघाट में खतरा ज्यादा है। यहां 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश हो सकती है। रविवार को शहडोल में 4...