भोपाल, अगस्त 1 -- मध्यप्रदेश में मॉनसून ने एक बार फिर अपनी पूरी ताकत दिखाई है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से उठी मॉनसून ट्रफ लाइन और कम दबाव का क्षेत्र प्रदेश में भारी बारिश का कारण बन रहा है। आज मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। IMD के मुताबिक, आज प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, लेकिन कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।दतिया में स्कूल बंद, सावधानी बरतने की सलाह दतिया जिले में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 1 अगस्त को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी है। जिला कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत यह फैसला लिया है, ताकि बच्चों और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। मौसम विभाग ने दतिया में 64.5 से 115.5 मिमी तक बारिश ...