शाजापुर, सितम्बर 21 -- मध्य्प्र देश के आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे 52 पर रविवार सुबह एक बस बेकाबू होकर पलट गई। इस घटना में बस में सवार एक महिला की मौत हो गई, वहीं 30 के करीब लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाजापुर में रविवार सुबह सुनेरा थाना क्षेत्र के पनवाड़ी में बस पलटने से भीषण हादसा हो गया। इसमें 40 वर्षीय एक महिला यात्री की मौत हो गई और 30 के करीब लोग घायल हो गए। बताया जा रहा कि बस गुजरात के जामनगर से दतिया के इंदरगढ़ की ओर जा रही थी। इस दौरान बस आनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही सुनेरा पुलिस व प्रशासनिक अमला एंबुलेंस 108 के साथ मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों की मदद से बस में से घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस, पुलिस वाहन औ...