ग्वालियर, सितम्बर 19 -- मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं। बदमाश ना सिर्फ आम लोगों को निशाना बना रहे हैं, बल्कि पुलिसवालों को भी निशाना बना रहे हैं। ग्वालियर में गुरुवार रात को एक पुलिस आरक्षक को गोली मारकर लूट लिया गया। बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने आरक्षक से मोबाइल और 30 हजार रुपए छीन लिए और फरार हो गए। विरोध करने पर उन्होंने आरक्षक को गोली मार दी। आरक्षक का नाम प्रमोद त्यागी है, जो इंदौर के राजेन्द्र नगर थाने में तैनात हैं। आरक्षक प्रमोद त्यागी मुरैना जिले के जौरा गांव में अपने बीमार पिता को देखने जा रहे थे, तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर आए चार अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है घटना पनियार थाना क्षेत्र के पास पेट्रोल पंप पर रात करीब 10:30 ...