उज्जैन, सितम्बर 18 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बेटे ने डेथ सर्टिफिकेट के लिए बिना लाश पिता के दाह संस्कार का नाटक किया। वह अंतिम संस्कार की सामग्री लेकर घाट पहुंचा और रसीद भी ले ली। उसके पिता की एक साल पहले मौत हो चुकी थी। जब ट्रस्ट के लोगों को शंका हुई तो उन्होंने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के सामने उसने ऐसा करने की वजह का खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक, लालचंद की मौत करीब एक साल पहले हो चुकी थी। परिवार के लोगों से अंतिम संस्कार की रसीद गुम हो गई थी, जिसकी वजह से मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा था और प्रॉपर्टी संबंधी कागजात अटक गए थे। इसी परेशानी से बचने के लिए तीन लोगों ने फर्जी अंतिम संस्कार का षड्यंत्र रचा। यह भी पढ़ें- इस बार दशहरा पर रावण नहीं शूर्पणखा दहन, मुस...