मऊगंज। पीटीआई, अप्रैल 25 -- मध्य प्रदेश की मऊगंज विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक प्रदीप पटेल गुरुवार को अचानक नईगढ़ी पुलिस थाने पहुंच गए। यहां पहुंचकर वह खुद को गिरफ्तार किए जाने की मांग पर अड़ गए। पटेल ने दावा किया कि नईगढ़ी पुलिस थाने के प्रभारी (एसएचओ) जगदीश ठाकुर ने उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी थी। वे अपने समर्थकों के साथ वहीं कुर्सी पर बैठ गए और पुलिस से अपने खिलाफ मामले की जानकारी देने को कहने लगे। मऊगंज के पुलिस सुपरिटेंडेंट दिलीप कुमार सोनी ने पत्रकारों से कहा, "विधायक द्वारा पुलिस अधिकारी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच पुलिस का एक अनुमंडल अधिकारी कर रहा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।" भाजपा विधायक ने एसएचओ को एक आवेदन सौंपा और फिर वह अपने समर्थकों के साथ थाने के अंदर एक कुर्सी पर बैठ गए...