नई दिल्ली, फरवरी 2 -- मध्य प्रदेश के भिंड जिले में आग लगने की बड़ी खटना सामने आई है। यहां के मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित विक्रम फूड प्राइवेट लिमिटेड की प्रिया गोल्ड बिस्कुट फैक्ट्री में रविवार को भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। फैक्ट्री में अचानक आग लगने के कारणों की जांच प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन कर रहे हैं। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लगी है। मालनपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक एक दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं, लेकिन आग पर काबू नहीं ...