भोपाल, दिसम्बर 16 -- मध्य प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। मंगलवार सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, रायसेन, इंदौर और शाजापुर जिलो में शीत लहर का सबसे ज्यादा असर देखा गया। इस दौरान प्रदेश के 24 जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या इससे कम रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस गिरवर (शाजापुर) में दर्ज किया गया, तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस खंडवा में दर्ज किया गया।प्रदेश में सबसे कम तापमान वाले प्रमुख जिले गिरवर (शाजापुर) 4.4 डिग्री मंदसौर- 4.6 डिग्री भोपाल- 4.8 डिग्री कल्याणपुर (शहडोल)/राजगढ़/नौगांव (छतरपुर)- 5 डिग्री पचमढ़ी (नर्मदापुरम)- 5.2 डिग्री इंदौर- 5.4 डिग्री रीवा- 5.5 डिग्री रायसेन- 6.5 डिग्री ग्वालियर, शिवपुरी- 9 डिग्री उज्जैन- 9.5 डि...