नई दिल्ली, मार्च 14 -- मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में अंधविश्वास का घिनौना रूप सामने आया है। यहां एक छह महीने के बच्चे को तांत्रिक के पास धूनी दिलाने ले जाया गया, जहां तांत्रिक ने उसे इतनी बेरहमी से दागा कि उसका गाल और होंठ बुरी तरह झुलस गए। इतना ही नहीं, दोनों आंखों पर भी गहरा असर पड़ा है और डॉक्टरों के अनुसार, उसकी रोशनी जाने का खतरा है। बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि बच्चे की दोनों आंखों का कॉर्निया जल चुका है, जिससे उसकी दृष्टि पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। शहर की हनुमान कॉलोनी निवासी आदेश वर्मा गुरुवार शाम को अपने छह महीने के बेटे मयंक को जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ के पास लेकर पहुंचे...