विदिशा। एएनआई, जुलाई 22 -- मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में दो समुदायों के बीच हुई लड़ाई के मामले में पुलिस द्वारा कथित तौर पर दो मृत लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर मध्य प्रदेश पुलिस ने अब इस मामले में दर्ज एफआईआर की जांच शुरू कर दी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि इस केस में नामजद दो लोगों की लगभग एक दशक पहले मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, 17 जुलाई को विदिशा जिले के बासौदा नगर थाना क्षेत्र के बरेठ गांव में दो समुदायों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई थी। घटना के बाद, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी। हालांकि, दूसरे पक्ष ने दावा किया कि एफआईआर में नामजद दो लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति घटनास्थल पर मौजूद नहीं था। उन्होंने सोमवार 21 जुल...