भोपाल, जुलाई 1 -- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को प्रदेश कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें ग्रामीण विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा और अन्य विषयों से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 'मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना' को मंजूरी दी गई। इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कुछ खास शर्तों को पूरा करने वाले एक गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। इस गांव में गौशाला, स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा सहित 27 बिन्दुओं पर फोकस करते हुए इसे विकास के मॉडल के रूप में स्थापित किया जाएगा।कम से कम 2 हजार जनसंख्या व 500 गाय होना जरूरी वृंदावन ग्राम बनाने के लिए जो शर्तें रखी गई हैं, उन शर्तों के अनुसार इस योजना के अंतर्गत एक ऐसे ग्राम का चयन किया जाएगा जिसकी वर्तमान जनसंख्या कम से क...