भोपाल, जुलाई 17 -- पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, जबकि भोपाल, चंबल, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा ग्वालियर, रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर जोरदार वर्षा दर्ज की गई। इसके साथ ही मौसम विभाग ने गुरुवार रात तक के लिए मंदसौर, शिवपुरी, रायसेन, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, दमोह, कटनी, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला जिलों में अत्यधिक अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन स्थानों पर 15 मिमी प्रति घंटे या इससे ज्यादा की रफ्तार से जोरदार बारिश हो सकती है, साथ ही बिजली गिरने के साथ ही तेज हवाएं चलने की भी आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को पूर्वी मध्य प्रदेश के छतरपुर, दमोह, कटनी, पन्ना, सागर, सतना और ट...