भोपाल, अगस्त 29 -- मौसम विभाग ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के राजगढ़, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, रायसेन, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, बैतूल, रीवा और सिंगरौली जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश के भिंड, दतिया, निवाड़ी, नीमच, मंदसौर, गुना, विदिशा, आगर-मालवा, शाजापुर, भोपाल, सीहोर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, पन्ना, सतना, सीधी, उमरिया, अनूपपुर, बालाघाट, जबलपुर, सिवनी और छिंदवाड़ा जिलों में मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने यह अलर्ट आज रात तक के लिए जारी किया है। शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक प्रदेश में पिछले 24 घंटो के मौसम की बात करें तो इस दौरान प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर संभागों के जिलों में कहीं कहीं, शहडोल संभाग के जिलों में कुछ स्थानो पर, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर संभागों क...