भोपाल, फरवरी 26 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि दमोह जिले में स्थित 'फतेहपुर' ग्राम को अब 'अजब धाम' के नाम से जाना जाएगा। यादव ने इस बात की जानकारी महाशिवरात्रि पर्व पर दमोह जिले के अजब धाम पहुंचने के बाद की। वे यहां पर वार्षिक महायज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम यादव ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, 'फतेहपुर को मिली 'अजब धाम' नाम की नई पहचान... महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज दमोह जिले में ब्रह्मलीन संत जै जै सरकार की तपोभूमि अजबधाम के श्री देव 1008 रामकौमार सरकार मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं वार्षिक महायज्ञ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर देशभर से पधारे संत महात्माओं के दर्शन का लाभ लिया।' मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'मुझे आप सबसे यह जानकारी साझा करते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है कि अ...