नई दिल्ली, अगस्त 23 -- मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में शासकीय सीनियर आदिवासी हॉस्टल में खाना खाने के बाद 14 बच्चे बीमार हो गए। इस दौरान एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो हो गई। छात्र की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हुए तो मामले का हुआ खुलासा। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशानिक अधिकारी छात्रावास पहुंचे और बच्चों से फीडबैक लिया है। बताया जा रहा है कि 11 बच्चों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है हालांकि दो बच्चे फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज़ चल रहा है। पुलिस प्रसासन मामले में जांच पड़ताल में जुट हुआ है। फ़ूड पोइजन की आशंका जताई जा रही है। पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। घटना 20 अगस्त की बताई जा रही हैं। मामले में प्रसासन ने हॉस्टल अधीक्षक की लापरवाही देखते हुए निलंबित कर दिया है। जबलपुर जिले के कुंडेश्वर धाम की हरदाली...