हरदा, नवम्बर 23 -- मध्य प्रदेश के हरदा के पास रविवार सुबह डाउन ट्रैक पर एक टावर वैगन पटरी से उतर गई। घटना स्थल पर ब्लाक लगाकर सीएनडब्ल्यू इटारसी की टीम वैगन को हटाने पहुंची है, जेसीबी और फराना मशीन से वैगन को उठाने का प्रयास किया जा रहा है। पटरी से उतरी वैगन को हटाने और ट्रैक को बहाल करने का काम तेजी से जारी है। इस कार्य में रेलवे के 100 से अधिक कर्मचारी लगे हुए हैं। घटना को लेकर रेलवे अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। रेलवे सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच (इंक्वायरी) बैठने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि घटना के लिए कौन जिम्मेदार है। फिलहाल कोई भी रेलवे अधिकारी चर्चा करने से साफ तौर पर बचते नजर आ रहा है। इस घटना के कारण मुंबई से इटारसी की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। लगभग एक से डेढ़ घण्टे में ट्रैक चालू होने की उम्मी...