भोपाल, सितम्बर 23 -- मध्य प्रदेश के भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों से होकर आवाजाही करने वाली 14 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रेलवे का कहना है कि वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर वॉशेबल एप्रन हटाकर नई गिट्टी रहित पटरी बिछाने का काम किया जाएगा। इससे पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 7 जोड़ी यानी 14 ट्रेनें 25 नवंबर से आठ जनवरी 2026 तक निर्धारित तिथियों में रद्द रहेंगी। 25 ट्रेनें बदले रास्ते से चलाई जाएंगी।रद्द की गई 14 ट्रेनें 64618 ललितपुर-बीना मेमू: 25 नवंबर से 8 जनवरी 2026 तक। 64617 बीना-ललितपुर मेमू: 25 नवंबर से 8 जनवरी 2026 तक। 05073 बेंगलुरु सिटी-लालकुआं: 2 दिसंबर से 6 जनवरी तक। 05074 लालकुआं-बेंगलुरु सिटी: 29 नवंबर से 3 जनवरी 2026 तक। 07363 हुबली-योग नगरी ऋषिकेश: 24 नवंबर से 5 जनवरी 202...