सिवनी, जुलाई 18 -- मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगो की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। हादसे का एक लाइव वीडियो सामने आया है। जिसमें ड्राइवर शराब के नशे में लहराते हुए कंटेनर चला रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया, साथ ही घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कंटेनर चालक अजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया है। सिवनी जिले में कुरई थाना के रुखड़ गांव के पास शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां नेशनल हाईवे 44 पर तेज रफ्तार कंटेनर HR38-AS6721 ने लहराते हुए जाकर पीछे से एक सवारी वाहन को टक्कर मार दी। जिससे दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टै...