सिंगरौली, सितम्बर 26 -- मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव भास्कर मिश्रा को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उन पर भाजपा के देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम के खिलाफ कथित तौर पर जातिसूचक और अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। यह कार्रवाई विधायक मेश्राम की शिकायत के बाद की गई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि मिश्रा की टिप्पणी से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। पुलिस के अनुसार, विधायक राजेंद्र मेश्राम ने इस संबंध में 21 सितंबर को वैधन थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने भास्कर मिश्रा के खिलाफ एससी-एसटी (अत्याचार निवारण) एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया था। सिटी एसपी पुन्नु सिंह परस्ते ने बताया कि कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज द...