सतना, जुलाई 13 -- सतना जिले के रेरुआ कला गांव में रविवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। खेत में खेलते समय दो सगी बहनें पुराने बोरवेल में गिर गईं। बड़ी बहन सोमवती (12) का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि आठ वर्षीय दुर्गा अब भी बोरवेल में फंसी हुई है। प्रशासन और पुलिस की टीम रेस्क्यू में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, करही गांव निवासी छक्कू अहिरवार अपनी पत्नी और बेटियों के साथ ससुराल रेरुआ कला में रहकर खेत में रोपा लगा रहे थे। इसी दौरान दोनों बेटियां पास के खेत में खेलने चली गईं, जहां भारी बारिश से खुला एक पुराना बोरवेल हादसे का कारण बन गया। बताया जा रहा है कि एक बच्ची का पैर फिसलने के बाद दूसरी उसे बचाने दौड़ी और दोनों गहरे गड्ढे में समा गईं। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से प्रशासन को सूचना दी गई। देर रात एसडीएम जितेंद्र वर्मा, पूर्व विधाय...