सतना, जनवरी 26 -- मध्य प्रदेश के सतना जिले में आवारा और पागल कुत्तों का आतंक अब जानलेवा साबित होने लगा है। सोमवार दोपहर को जिले की कोठी तहसील अंतर्गत पैकौरा गांव से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई। यहां घर के आंगन के बाहर खेल रही एक 5 साल की मासूम बच्ची पर पागल कुत्ते ने हिंसक हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची के कोमल चेहरे को बुरी तरह नोंच डाला, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना पैकौरा गांव के निवासी मुकेश विश्वकर्मा के घर के पास हुई। उनकी 5 साल की बेटी महक दोपहर में घर के बाहर मजे से खेल रही थी। उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि कुछ ही पलों में उसकी हंसी चीख-पुकार में बदल जाएगी। अचानक एक पागल कुत्ता पीछे से आया और सीधे महक के चेहरे पर झपट पड़ा। इससे पहले कि बच्ची संभल पाती, कुत्ते ने उसे गिरा लिया और ...