नई दिल्ली, जुलाई 25 -- मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से करीब 56 किमी दूर कराहल तहसील की सहरिया आदिवासियों की बस्ती में गुरुवार रात को उल्टी दस्त से 2 साल के बच्चे देव की मौत हो गई। यहां पिछले 10 दिनों में उल्टी दस्त से तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 लोगों की हालत नाजुक है। वहीं समय रहते एहतियाती कदम नहीं उठाने को लेकर श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कराहल बीएमओ सुरेश सोनी को सस्पेंड करने का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजा है। इससे पहले 16 जुलाई से अब तक चार की मौत हो चुकी। अब स्वास्थ्य विभाग ने अब कराहल सहराना के घर-घर जाकर जांच शुरू कर दी है।गुरुवार रात को 150 घरों में जांच की गई। इनमें 64 मरीज मिले।10 की हालत नाजुक होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।स्वास्थ्य शिविर में बस्ती की महिलाओं ने एसडीएम के सामने कराहल बी...