शिवपुरी। पीटीआई, मार्च 1 -- मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना घटी है। 19 साल की एक युवती का कथित तौर पर अपहरण कर उसका रेप किया। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। थाना प्रभारी शिव सिंह यादव ने पीटीआई को बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर बैराड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के हुई इस घटना में शामिल l पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला रात करीब एक बजे शौच के लिए अपने घर से बाहर निकली थी, तभी एक व्यक्ति ने उसका अपहरण कर लिया और उसे पास में ही दूसरे आरोपी के घर ले गया। अधिकारी ने बताया कि दोनों ने महिला के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया। उन्होंने बताया कि महिला किसी तरह घर लौटी और उसने अपने परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दी। यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अपहरण, गैंगरेप और धमकी के आरोप में मा...