नई दिल्ली, मार्च 18 -- मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। बेतवा नदी में नाव पलटने से 7 लोग की डूब गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लोगों को बचाने का काम जारी है। डूबने वालों में चार बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। खनियाधाना थाना क्षेत्र में हुई यह घटना उस वक्त हुई जब 15 लोग नाव पर सवार होकर नदी के बीच बने टापू पर स्थित देवता के चबूतरे पर पूजा करने जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र स्थित माता टीला डैम में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया।श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटने से 3 महिलाओं और 4 बच्चों समेत कुल 7 लोग लापता हो गए हैं। प्रशासन ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अब तक आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बताया जाता है कि रजावन गांव के 15...