सिवनी, जुलाई 17 -- मध्यप्रदेश के सिवनी में 6 और 9 साल के 2 भाइयों के अपहरण के बाद गला रेतकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया गया कि दोनों बच्चे मंगलवार शाम से लापता थे, जिसकी शिकायत मां ने पुलिस को की थी। पुलिस मामले में पूछताछ ओर छानबीन के साथ जगह जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। इस दौरान कुछ जगह बच्चे वीडियो में नजर आए जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों से पूछताछ की, जिसके बाद उन लोगों की निशानदेही पर 13 किलोमीटर दूर एक बच्चे के शव को जंगल के बीच गहरी खाई से ओर दूसरे बच्चे का शव जंगल के बीच गड्ढे से बरामद किया है। पुलिस को बच्चों की हत्या में परिवार के किसी परिचित पर आशंका है। पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध को पकड़ा है जो बच्चों की मां का ही कोई परिचित है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ओर जल्द ही मामले में खुलासा की बात कह...