शाजापुर, दिसम्बर 20 -- मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में 10 वर्षीय नाबालिग बच्चे ने एक साधु पर कथित तौर पर अश्लील हरकत का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित बच्चे के परिजनों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर आरोपी साधु पर पॉक्सो एक्ट एवं जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार, 5वीं क्लास में पढ़ने वाले एक नाबालिग छात्र ने शाजापुर जिले के पांडूखोरा स्थित शिव मंदिर में रहने वाले एक साधु पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। घटना 19 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे के करीब की है। पीड़ित बच्चा अपने चाचा और उनके पिता के साथ पांडूखोरा शिव मंदिर गया था। मंदिर परिसर में बने कमरों में वे बाबा शंकर गिरी से मिले। आरोप है कि बातचीत के दौरान बाबा ने पहले परिजन से उनका नाम-पता पूछा और फिर...