शाजापुर, दिसम्बर 22 -- मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के अकोदिया थाना क्षेत्र में मंदिर के एक पुजारी पर 12वीं क्लास में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा से कथित तौर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। नाबालिग पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि 12वीं क्लास की एक नाबालिग छात्रा से रोजाना मंदिर में दर्शन करने के लिए जाती थी। इसी दौरान मंदिर के पुजारी कुश शर्मा से उसकी जान-पहचान और दोस्ती हो गई। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत भी शुरू हो गई। पुजारी कभी-कभार छात्रा की मां के फोन पर कॉल कर बात भी करते थे। आरोप है कि दोस्ती बढ़ने के बाद पुजारी ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर मिलने बुलाकर मंदिर परिसर में बने अपने कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया। यह भी पढ़ें- नूंह में 3 लोगों न...