इंदौर, नवम्बर 6 -- इंदौर के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी विनोद अग्रवाल अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक विशाल अन्नक्षेत्र (भोजन कक्ष) और सत्संग भवन का निर्माण करा रहे हैं। इस बारे में एएनआई से बात करते हुए उद्योगपति ने बताया कि यह काम लगभग पूरा हो चुका है और इसका उद्घाटन अगले महीने दिसंबर में होने की संभावना है। अग्रवाल इंदौर के प्रसिद्ध अन्नपूर्णा मंदिर में भी एक भोजनशाला का निर्माण करा रहे हैं, जिसका भूमि पूजन बुधवार को किया गया। साथ ही दो साल पहले उन्होंने उज्जैन के महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अन्नक्षेत्र भी बनवाया था, जिसका संचालन तब से लगातार जारी है। अग्रवाल ने एएनआई को बताया, 'अयोध्या में राम मंदिर के बिल्कुल पास, विश्व हिंदू परिषद के एक विशाल परियोजना पर काम चल रहा है। उसी परि...