रीवा, जुलाई 18 -- मध्य प्रदेश के रीवा और मऊगंज जिले के सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान 18 जुलाई यानी शुक्रवार को बंद रहेंगे। रीवा में हुई भारी बारिश से जगह-जगह बनी जलभराव की स्थिति से यह निर्णय लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी रीवा विनय मिश्रा की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि रीवा और मऊगंज जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 18 जुलाई को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस वजह से 18 जुलाई शुक्रवार को एक दिन के लिए रीवा और मऊगंज के सभी शैक्षणिक संस्थानों में नर्सरी से 12 वीं तक अवकाश घोषित किया जाता है। पिछले 24 घंटे की हुई जोरदार बारिश से लगातार रीवा जिले और मऊगंज में जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। भारी बारिश की वजह से लोग जहां एक तरफ घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ नदी, नालों...