मैहर, जुलाई 10 -- मध्य प्रदेश के मैहर जिले से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। 21 वर्षीय युवती के साथ उसके रिश्ते के जीजा ने चलती स्लीपर बस में दुष्कर्म किया और फिर फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी मुताबिक पीड़िता ने 3 जुलाई को रीवा सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला मैहर थाने स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। युवती के अनुसार, वह अक्सर अपने जीजा से फोन पर बात किया करती थी। 26 जून को वह दोपहर करीब 1 बजे रीवा पहुंची, जहां आरोपी ने बड़े पुल के पास उससे मुलाकात की। दोनों ने साथ में नाश्ता किया और फिर रीवा रेलवे स्टेशन से हैदराबाद जाने वाली ट्रेन में बैठ गए। परिजनों को इसकी भनक लगते ही उन्होंने युवक पर दबाव बनाना शुरू...