मैहर, जुलाई 21 -- एमपी में मैहर जिले के ग्राम बठिया में सोमवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा हो गया। बारिश के पानी से लबालब भरे एक पुराने खदान के गहरे गड्ढे में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मृत बच्चियां पुष्पा कोल (10) और प्राची कोल (8) पिता पिंटू कोल की बेटियां थीं। दोनों बहनें सुबह करीब 10:30 बजे अपने घर के पीछे बने खदान के गड्ढे में नहाने के लिए गई थीं। खेलते-खेलते वे गड्ढे में उतर गईं, लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सकीं और देखते ही देखते डूब गईं। काफी देर तक बच्चियों के न लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। जब वे खदान के पास पहुंचे तो वहां बच्चियों के कपड़े पड़े हुए थे, जिससे अनहोनी की आश...