मैहर, जुलाई 9 -- मध्य प्रदेश के मैहर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब अतिक्रमण हटाने पहुंचीं पुलिस और प्रशासनिक टीम पर हमला हो गया। इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी समेत दो महिलाएं घायल हो गईं। यह घटना RCCPL सीमेंट कंपनी की खदान जमीन को खाली कराने के दौरान हुई। इसी दौरान जब जेसीबी से अतिक्रमित मकान को गिराया जा रहा था, तो विवाद बढ़ गया और मकान मालिक के परिवार ने हमला कर दिया। जिसमें महिला आरक्षक पूर्णिमा सिंह और सिक्योरिटी गार्ड उमा दाहिया घायल हो गईं। यह घटना बदेरा थाना क्षेत्र के ग्राम सरेड़ा में मंगलवार दोपहर को हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखन पटेल नामक व्यक्ति को मुआवजा मिलने के बावजूद उसने खदान की जमीन खाली नहीं की थी। ऐसे में सिविल कोर्ट द्वारा बेदखली आदेश जारी होने के बाद खदान प्रबंधन, पुलिस बल, राजस्व अमला और सुरक्षा गार्ड मौके पर ...