मुरैना, फरवरी 16 -- ग्वालियर में मां की आंख में मिर्च झोंक कर छह साल के बेटे शिवाय के मामले में शनिवार देर रात अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने मुरैना के माता बसईया इलाके में घेर लिया। खुद को घिरा पाकर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई, जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। जिसमें दो आरोपी गोली लगने से घायल होने के बाद पकड़े गए हैं। बदमाशों की पहचान मुरैना के जिगनी निवासी राहुल गुर्जर और बंटी गुर्जर के रूप में हुई है। राहुल बंटी के साथ चार लोग इस वारदात में शामिल थे। इनके दो साथियों की तलाश की जा रही है। गोली लगने के बाद घायलों को मुरैना जिला अस्पताल लाया गया है। पकड़े गए बदमाशों ने खुलासा किया है कि उनका शिवाय गुप्ता के मामा से बिजनेस के लेनदेन को लेकर विवाद था। अब ग्वालियर पुलिस इनसे डिटेल में पूछताछ करेगी। पुलिस ने डिटेल खंगालनी शुरू कर दी है कि ग्वालिय...