खंडवा, नवम्बर 5 -- मध्य प्रदेश के खंडवा में मदरसे से निकले 20 लाख के नकली नोट मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने दावा किया है कि बुराहनपुर का निलंबित डॉक्टर प्रतीक नवलखे ही इस नकली नोट कांड का असली मास्टरमाइंड है। प्रतीक नवलखे की संपत्ति सीज कर दी गई है। इससे पहले महाराष्ट्र में इमाम जुबेर अंसारी को 10 लाख रुपए के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया था। जुबेर खंडवा का यह मदरसा चलाता था। महाराष्ट्र की मालेगांव पुलिस ने हरीरपुरा निवासी जुबेर अंसारी को 29 सितंबर को 10 लाख रुपए के नकली नोटों के साथ पकड़ा था। मामला सामने आने के बाद खंडवा जिले के पेठिया (मछोड़ी रैयत) जहां जुबेर एक मस्जिद में इमाम का काम करता था, वहां के लोगों ने पुलिस बुला कर उसके कमरे की तलाशी करवाई। तलाशी के दौरान मदरसे से 19.87 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए थे। यह भी पढ़ें- ...