मऊगंज, जुलाई 10 -- मऊगंज जिले नईगढ़ी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां आटा चक्की के बेल्ट में फंसने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बेल्ट में फंसने से महिला का शरीर कई हिस्सों में कट कर अलग-थलग हो गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव के टुकड़ों के पोटली में बांधकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्मियान गांव की है। गांव के ही राम नारायण पटेल तेल मिल और आटा चक्की चलाते हैं। उनकी पत्नी 42 वर्षीय रामरती भी इस काम में उनका हाथ बंटाती थी। हर रोज की तरह रामरती आटा चक्की में काम कर रही थी। बुधवार शाम को रामरती एक ग्राहक को तेल देने के लिए मशीन के पास गई थी, इसी दौरान उनकी साड़ी आटा चक्की के बेल्ट में फं...