मंदसौर, दिसम्बर 13 -- मध्य प्रदेश पुलिस ने मंदसौर जिले में हुए भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ मर्डर की मिस्ट्री करीब 5 महीने बाद सुलझा ली है। पुलिस के मुताबिक, श्यामलाल धाकड़ के इस बहुचर्चित ब्लाइंड मर्डर केस में उनके पिता ही मास्टरमाइंड और साजिशकर्ता निकले। आरोपी पिता ने ही सुपारी देकर अपने बेटे की हत्या कराई थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक के पिता सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिता ने बताया कि 45 वर्षीय भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ के कथित तौर पर एक अन्य महिला से अवैध संबंध थे और उस महिला पर काफी पैसा उड़ाते थे। इसको लेकर घर में रोज-रोज लड़ाई-झगड़े होते थे। इससे नाराज श्यामलाल के पिता दौलतराम धाकड़ ने पड़ोसी के साथ मिलकर बेटे की हत्या का प्लान बनाया था। मर्डर के लिए तीन युवकों को 5 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी, जिन...