देवास, जून 24 -- इंदौर से महज 50 किलोमीटर दूर देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के धोपघटा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों के मौत की खबर है। इस घटना में बची एकमात्र बेटी अस्पताल में है और जिंदगी-मौत के बीच जूझ रही है। इस घटना की वजह बेटे का प्रेम प्रसंग होना बताया गया है। घटना 21 जून के रात की है। भिलाला समाज से जुड़े राधेश्याम (50), उनकी पत्नी रंगु बाई (48) और दो बेटियां - आशा (23) और रेखा ने कथित रूप से रात में जहर खा लिया। परिजनों ने जब घर में चारों को बेहोशी की हालत में देखा,तो आनन-फानन में उन्हें इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सबसे पहले राधेश्याम की मौत हो गई। बताया जा रहा है पहले राधेश्याम ने जहरीला पदार्थ खाया,इसके बाद पति को देखकर पत्नी रंगू बाई ने भी जहर का सेवन कर लिया। माता-पिता की हालत देख द...